Brother's Day 2021 Wishes :


खुशियों का एक संसार लेकर आएंगे,
पतझड़ में भी बहार लेकर आएंगे,
जब भी पुकार लेंगे आप दिल से,
जिदगी से सांसें उधार लेकर आएंगे.भाई आपको ब्रदर्स डे की शुभकामनाएं

जिंदगी के हर मोड़ पर तुम मेरे साथ रहे,
तुम्हारे अहसानों का सिला मैं कैसे चुकाऊंगा
मुझे इंतजार है जिंदगी के उस लम्हे का,
जब किसी रोज मैं चुका सकूं कर्ज तुम्हारा
हैप्पी ब्रदर्स डे


 रिश्ता हम भाई बहनों का,
कभी मीठा, कभी खट्टा,
कभी रूठना, कभी मनना,
आज ब्रदर्स डे है भाई
साथ मनेगा खुशियों का ये त्योहार