मातृ दिवस quotes-

1.दुनिया का कोई रिश्ता छोटा या बड़ा नहीं होता, पर मां के बराबर कोई और खड़ा नहीं होता ,हमारे इंतजार में खुली आंखों से बस वही सो सकती है , हमारे दुख में हमसे ज्यादा बस वही रो सकती हैं।

 

2.मेरी मां ने मेरे लिए एक ऐसा वातावरण बनाया था , जिसके बिना मैं वह नहीं होता जो मैं हूं मातृत्व जन्म देने के बारे में नहीं है बल्कि बिना शर्त समावेश के बारे में है। 

 

3.मेरी सारी गलतियों को वह माफ करती है , गुस्सा में हो कर भी प्यार देती है , उसके होठों पर हमेशा दुआ होती है , ऐसा करने वाली सिर्फ मां होती है 

 

4.मैंने कहा था दवा काम करें ना करें तो नजरें उतारती है , मां मुश्किल कोई भी वह हार कहां मानती है मां  

 

5.उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता है , दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता है।